उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - अम्बेडकर नगर खबर

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के जैदपुर थाना परिसर में एक थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Feb 26, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: जिले के जैदपुर थाना परिसर में सरकारी आवास पर थानाध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तब हुईं, जब जिले की एसओजी टीम आई. पहले तो उनका फोन मिलाया गया, तो फोन नहीं उठा. बाद में जब अंदर जाकर देखा गया तो उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

मौके पर कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग वहां मौजूद थे. जिस कमरे में थानाध्यक्ष बब्बू लाल मिश्रा का शव मिला था, उसमें बाहर से ताला लगा था, लेकिन कमरे की खिड़की खुली थी. उनके बिस्तर पर मोबाइल और चार्जर पड़ा था. चार महीने के अंदर ही थाने में हुई दूसरी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से यहां के पुलिसकर्मियों में दहशत है.

इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: साइबर क्राइम का मास्टर माइंड गिरफ्तार, अपनी ही चचेरी बहन को लगाया था चूना

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बब्बू लाल मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details