उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अम्बेडकरनगर जिले में कोरोना के 7 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 28

By

Published : May 20, 2020, 11:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में बुधवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं अब जिले में संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है.

coronavirus.
अम्बेडकरनगर जिला चिकित्सालय.

अम्बेडकरनगरःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है.

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या
बुधवार को सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में सात और नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. सात नये पॉजिटिव केस आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अकबरपुर क्षेत्र में दो, कटेहरी क्षेत्र में तीन, भियांव और भीटी थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग गैर प्रदेशों से आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है. वहीं लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और लोगों में दहशत भी फैल रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details