अंबेडकरनगर: जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने सोमवार को विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक न मिलने पर साधू वर्मा ने ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई. विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों की निगरानी में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए काम को तत्काल रुकवा कर मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता ने शिकायत की थी कि ठेकेदार सही तरीके से काम नहीं करा रहा है. इसके बाद सोमवार सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकारी को साथ लिए कार्यों का निरीक्षण करने निकल पड़े. जिलापंचायत अध्यक्ष ने अकबरपुर विकास खंड के ग्राम मलपुरा में बन रहे नाली निर्माण का निरीक्षण किया. इसमे सरिया की मात्रा कम थी और मसाले का प्रयोग भी सही तरीके ने नहीं किया गया था.
इसे भी पढ़े-मंत्री ने लिया कामों का जायजा, अधिकारियों को लगाई फटकार
खराब गुणवत्ता देखकर अध्यक्ष ने काम करा रहे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और फोन करके अधिकारियों को तत्काल काम बंद कराने का निर्देश दिया. इसके बाद अकबरपुर विकास खंड के ग्राम कजरी में बन रहे सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया. यहां सफेद बालू की अधिक मात्रा में प्रयोग हो रहा था. इस बालू को हटाने और मौरंग के प्रयोग का निर्देश दिया. अधिकारियों के काम की निगरानी में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और मानक के अनुरूप ही काम कराने का निर्देश दिया.
जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के विकास पर हमारा विशेष जोर है. अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. जो लोग काम में लापरवाही बरत रहे हैं, उनका भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत