अम्बेडकर नगर:प्रवासी मजदूरों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. पटियाला से चली ये ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर पहुंची. यहां पहुंचने के बाद इन सभी मजदूरों को एकलव्य स्टेडियम ले जाया गया. एकलव्य स्टेडियम में इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गई. जिसके बाद इन सभी को उनके घर भेजा गया. साथ ही सभी को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश भी दिया गया.
दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पटियाला से पहुंची अम्बेडकर नगर, प्रवासियों के चेहरे पर दिखी खुशी - अम्बेडकरनगर समाचार
पंजाब के पटियाला से चली दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन अम्बेडकर नगर पहुंची. इस ट्रेन से 1200 मजदूरों को लाया गया है. इन सभी प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
अम्बेडकर नगर पहुंची पटियाला से चली दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
अपने गृह जनपद पहुंचने पर इन सभी मजदूरों के चेहरे पर खुशी दिखी. डेढ़ माह से परेशान मजदूर जब अम्बेडकर नगर पहुंचे तो ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत में इन मजदूरों ने बताया कि उन्हें अपनी कर्मभूमि छोड़ने का जितना दर्द है, उससे कहीं अधिक खुशी इस बात की है कि वे अपने घर पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST