अंबेडकरनगर: जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण ने प्रशासनिक अमले में भी दस्तक दे दी है. अतिरिक्त एसडीएम के तौर पर कार्यरत एसडीएम को कोरोना ने अपने जद में ले लिया है. एसडीएम भरत लाल सरोज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा है. कलेक्ट्रेट को सैनिटाइज्ड करने की तैयारी की जा रही है.
अंबेडकरनगर: एसडीएम निकले कोरोना पॉजिटिव , प्रशासन में मचा हड़कंप - coronavirus update news
यूपी के अंबेडकरनगर में अतिरिक्त एसडीएम के तौर पर कार्यरत एसडीएम भरत लाल सरोज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है. कलेक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज्ड करने की व्यवस्था की जा रही है.
एसडीएम भरत लाल सरोज जिले में अतिरिक्त एसडीएम के रूप में कलेक्ट्रेट में तैनात हैं. ये काफी दिनों से डीएम के साथ और उनकी अनुपस्थिति में डीएम कार्यालय में बैठ जन समस्याओं की सुनवाई करते थे. अभी हाल ही में इनकी तबियत कुछ खराब हुई तो डॉक्टरों को दिखाया. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों को कोरोना का लक्षण दिखने पर उनकी कोरोना जांच कराई गई. जब सोमवार को रिपोर्ट आई तो प्रशासन में हड़कम्प मच गया. एसडीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. दरअसल, एसडीएम कलेक्ट्रेट में बैठते थे. इसलिये कुछ और कर्मचारियों में संक्रमण होने के खतरे की आशंका व्यक्त की जा रही है.
सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि एसडीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलेक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज्ड करने की व्यवस्था की जा रही है. जो भी कर्मचारी इनके सम्पर्क में आए होंगे उनकी भी जांच होगी.