अंबेडकरनगरःअपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अफसर शाही एक बार फिर चर्चा में है. एसडीएम द्वारा सरेआम एक मजदूर की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एसडीएम पहले हाथ से और डंडे से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन यह वायरल वीडियो तीन चार दिन पुरानी बताई जा रही है.
जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर बाकरगंज में जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जिस पर कुछ लोग पिलर लगा रहे थे. इस दौरान जलालपुर एसडीएम मोहन लाल गुप्ता मौके पर पहुंच गए और बात चीत के दौरान पहले एक मजदूर को थप्पड़ से मारा फिर डंडे से मारा. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ेंः मंदिर में रहने वाले साधु का सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका