अम्बेडकर नगर :आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति को धार देने के मद्देनजर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जिले में मंगलवार को आये थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी की रणनीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. साथ ही राजभर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. ओमप्रकाश ने कहा कि भाजपा धोखेबाजों की पार्टी है. इस बार बांधकर इसे गंगा जी में फेंक देंगे.
इसे भी पढे़ं-Corona Vaccination: यूपी में 31 दिसंबर तक सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन
बीजेपी धोखेबाजों और झूठों की पार्टी है- ओमप्रकाश राजभर - ओमप्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी धोखेबाजों और झूठों की पार्टी है. भविष्य में कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा.
भाजपा से गठबंधन के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि डिप्टी सीएम नहीं, यदि पीएम बना दें तब भी भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. भाजपा पर हमला बोलते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि अटल जी के समय में भाजपा थी. अब यह झूठों की पार्टी हो गयी है. पूरे भाजपा और देश पर गुजरातियों का कब्जा हो गया है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पीएम और गृहमंत्री गुजराती, राज्यपाल गुजराती, सीबीआई और ईडी के प्रमुख गुजराती हैं. गुजरातियों के हाथ में देश बेचा जा रहा है. रेल और प्लेन गुजरातियों को बेच दिया है. क्या यूपी वाले केवल वोट देने के लिए हैं. इस बार बांधकर इसे गंगा जी में फेंक देंगे.