अंबेडकरनगर: केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसान और युवा विरोधी होने का आरोप लगा कर समाजवादी पार्टी ने जिला के सभी तहसील मुख्यालयों पर जमकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मार्च कर अपना विरोध जताया. सपाइयों ने केंद्र सरकार द्वारा कल किसानों से जुड़े बिल के पास होने पर काला दिन करार दिया.
अंबेडकरनगर: सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरी सपा - भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सपाइयों ने केंद्र सरकार द्वार कल किसानों से जुड़े बिल के पास होने पर काला दिन करार दिया है.
किसानों के हितों का दावा कर केंद्र सरकार द्वारा पारित बिल का विरोध हो रहा है. कहीं किसान विरोध कर रहे हैं, तो कहीं राजनीतिक दल. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने भी इस माहौल को गर्म कर दिया है. सपाइयों ने सोमवार को जिले के सभी तहसीलों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार पर किसान, युवा और रोजगार विरोधी होने का आरोप लगा कर सपाइयों ने जम कर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने कहा कि सरकार ने कल जो बिल पास कराया, वो हिंदुस्तान के इतिहास में काला दिन है. युवा और किसान परेशान हैं और सरकार पकौड़े तलने की बात कह रही है.