अम्बेडकरनगर:मिशन 2022 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपनी बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इस कार्यकारिणी में 6 जिला उपाध्यक्ष, एक महासचिव और 20 सचिव बनाये गए हैं, जबकि पार्टी ने 10 अन्य प्रकोष्ठों का भी गठन किया है. पार्टी ने युवाओं को खासा तवज्जो दिया है.
2017 का विधानसभा और 2019 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब मिशन 2022 को फतह करने के लिए सपा ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. पार्टी ने सबसे ज्यादा ध्यान संगठन के मजबूती पर लगाया है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई, जिसमें युवाओं को प्रतिनिधित्व देने के साथ जातीय समीकरण को भी साधने का प्रयास किया गया है.
इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
सपा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें दबंग छवि के युवा नेता आनन्द वर्मा, अभिषेक सिंह, महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, अनीसुर्रहमान, चौधरी उत्तम सिंह पटेल, राम जगत प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. युवा नेता मुजीब अहमद सोनू को जिला महासचिव और जितेंद्र कुमार निषाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी ने 20 सचिव की भी नियुक्ति की है, जबकि कुछ वरिष्ठ नेताओं को साधने के लिए 10 प्रकोष्ठों का भी गठन हुआ है.
जिलाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव ने बताया की शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसमाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हमारी शुभकामनाएं हैं. यह उम्मीद है कि इन सभी के नेतृत्व में पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.