अंबेडकरनगरः जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने जिले में अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव जीत कर आये कद्दावर नेता साधू वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. साधू वर्मा को उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई है.
बता दें कि पंचायत चुनाव में बीजेपी को महज दो जिला पंचायत सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में भाजपा को किसी ऐसे चेहरे की तलाश थी जो जीत के आंकड़े के लिए जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में कर सके. जीत के आंकड़े को छूने के लिये 4 बार जिला पंचायत रह चुके साधू वर्मा को भाजपा ने अपने पाले में कर अब उनपर जिले में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. साधू वर्मा के टिकट की औपचारिक घोषणा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी,बरिष्ठ नेता रमाशंकर सिंह, सुधीर सिंह मिंटू, अवधेश द्विवेदी, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, आदर्श चौधरी, बसन्त लाल कन्नौजिया, विनय तिवारी सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे.
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः साधू वर्मा होंगे बीजेपी के खेवनहार - अंबेडकरनगर समाचार
अंबेडकरनगर में भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार साधू वर्मा को बनाया है. साधू वर्मा निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी ने लिया यू-टर्न, कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी अरुण सिंह का काटा टिकट
कौन हैं साधू वर्मा?
साधू वर्मा का जन्म टांडा विधान सभा के ग्राम भसड़ा के एक किसान परिवार में हुआ था. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एमए करने के बाद वर्ष 2005 में पहली बार उन्होंने राजनीति में कदम रखा और जिलापंचायत सदस्य पद के लिए निर्दलीय ही चुनाव लड़ कर बसपा प्रत्याशी को कड़ी शिकस्त दी थी. इस बार भी साधू वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर 10 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रचा है. साधू वर्मा अब तक चार बार जिला पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साधू वर्मा का जहां टांडा विधानसभा में एक छत्र राज है, वहीं जलालपुर और कटेहरी विधानसभा में भी जबरदस्त प्रभाव है.
TAGGED:
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव