उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, ग्रामीणों ने ARTO की गाड़ी में लगाई आग - अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया. इसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरटीओ की गाड़ी में आग लगा दी.

अंबेडकरनगर में हादसा
अंबेडकरनगर में हादसा

By

Published : Jun 12, 2021, 4:55 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले के जलालपुर थाना (jalalpur thana) क्षेत्र में शनिवार को एआरटीओ द्वारा पीछा किए जाने से बचने के लिए तेज रफ्तार ट्रेलर दुकान में घुस गया. इसकी चपेट में आकर दुकान में बैठे दो लोग घायल हो गए. हादसे में घायल एक महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि युवक की मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरटीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. वहीं, चालक की पिटाई कर दी. जानकारी होते ही डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायत देने और ट्रेलर के ड्राइवर पर हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया.

अकबरपुर से जलालपुर मार्ग पर शनिवार को एआरटीओ बीडी मिश्रा द्वारा मोरंग लदे एक ट्रेलर का पीछा किया जा रहा था. पट्टी चौराहे के पास तेज गति से भाग रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक गुमटी नुमा दुकान में घुस गया. दुकान में बैठे शनि अग्रहरि और शांति देवी ट्रेलर की चपेट में आ गए. महिला को घायल अवस्था में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि युवक ट्रेलर की नीचे दबकर फंस गया था. ग्रामीणों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने पहले तो एआरटीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी. इतना ही नहीं, नाराज लोगों ने एआरटीओ के चालक की भी पिटाई कर दी. वहीं, एआरटीओ ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

अंबेडकरनगर में हादसा

डीएम सैमुअल पॉल ने बताया कि एआरटीओ चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक ओवरलोडेड ट्रेलर पकड़ा गया. ट्रेलर का एआरटीओ द्वारा चालान काटा गया. चालान काटकर जब एआरटीओ लौट रहे थे तो ट्रेलर वाले ने एआरटीओ को मारने की कोशिश की और गाड़ी में टक्कर मारी, जिससे गाड़ी के राइट साइड को काफी नुकसान हुआ है. इसके बाद एआरटीओ ने ट्रेलर का पीछा किया तो पट्टी चौराहे के पास दुकान में ट्रेलर घुस गया. गुस्साए लोगों ने एआरटीओ की गाड़ी में आग लगा दी. मारपीट में आरटीओ के ड्राइवर को भी चोट आई है. मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुवावजा दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि ट्रेलर के चालक पर हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में आपस में टकराए तीन ट्रक, एक की मौत और चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details