अम्बेडकरनगरःजिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. हादसे में मरने वाले पति-पत्नी और उनके दो बच्चे हैं, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसे लखनऊ रेफर किया गया है.
जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिंतौरा कला निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल से वापस आ रहे थे. अभी ये कटारिया याकूब पुर के पास बाईपास हाइवे पर पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक इन सभी को रौंदते हुए फरार हो गया. ट्रक की चपेट में आने से सुनील उनकी पत्नी व दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. ससुराल में बरीक्षा कार्यक्रम से सभी लौट रहे थे.