उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परियोजनाओं के अधूरे कार्य पर भड़के डीएम, पूरा करने के निर्देश

अंबेडकरनगर में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान डीएम ने कहा कि 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए.

अंबेडकरनगर डीएम
अंबेडकरनगर डीएम

By

Published : Feb 26, 2021, 2:25 PM IST

अंबेडकरनगर:जिले में विकास कार्यो की हकीकत परखने के लिए डीएम सैमुअल पॉल एन ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. डीएम ने मातहतों से निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली और 50 लाख से अधिक लागत के परियोजना की समीक्षा की. डीएम ने विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिए और जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई.

कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन/अपूर्ण परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान अर्थ संख्या अधिकारी अनुपम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 22 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं जिला कारागार में 98 प्रतिशत,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुवाईकला में 98 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेसुल्तानपुर में 85 प्रतिशत कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा पूर्ण करा दिया गया है तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर महिला छात्रावास का निर्माण कार्य 45 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, बाकी अपूर्ण कार्य धन प्राप्त होने पर कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा.

समीक्षा के दौरान राजकीय बालिका छात्रावास भीटी का निर्माण कार्य 39 प्रतिशत पूर्ण पाया गया. बाकी निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम ने बताया कि समय से परियोजनाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता में है, जो परियोजनाए अधूरी है उसे जल्द पूरा कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details