अंबेडकरनगर: पांचवे चरण के लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करते हुए बड़ी सहूलियत दी है. पहले से खुल रही दुकानों के समय में परिवर्तन किया गया है. अब दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक खुलेंगी. शहर के होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे. इसके साथ ही 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा.
अंबेडकरनगर: 8 जून से खोले जाएंगे धार्मिक स्थल, दुकान खुलने के समय में परिवर्तन - लॉकडाउन 5
कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इसके साथ ही अंबेडकरनगर में जिला प्रशासन ने इस चरण में बहुत सी सहूलियतें भी दी हैं. होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति भी दे दी गयी है. इसके साथ ही अब 8 जून से धार्मिक स्थल भी खुलेंगे.
8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल
लॉकडाउन 5.0 में मिठाई की दुकानें खुलेंगी, लेकिन वहां बैठने की अनुमति नहीं होगी. कॉलेज, कोचिंग और शैक्षिक संस्थानों को ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति दी गई है. प्रशासन ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है.
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनता के हितों को देखते हुए ये सहूलियत प्रदान की गई है. इन सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST