उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या - अंबेडकर नगर की खबरें

अंबेडकरनगर जिले में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

etv bharat
जलालपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 6, 2022, 10:26 PM IST

अंबेडकरनगरःजिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका को घर में मिलने गए प्रेमी की परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक की मौत से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, जलालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में मुन्ना नामक युवक की गांव की ही एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती से मिलने के लिए प्रेमी अक्सर उसके घर आया जाया करता था. आज भी प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी युवक मुन्ना प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी बीच प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी युवक को पकड़ लिया और इस दौरान जमकर पिटाई की. पिटाई से प्रेमी युवक मुन्ना की मौके पर मौत हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए.

पढ़ेंः राशन लेने गए कार्ड धारक पर कोटेदार के भतीजे ने नुकीले हथियार से किया हमला

मामला बढ़ता हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके का जायजा लिया. पूरे मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details