उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों को व्यापार मंडल ने बांटा राशन - अंबेडकरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों को टाण्डा व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रशासन की मौजूदगी में राहत सामग्री बांटी. इस दौरान एसडीएम अभिषेक पाठक भी मौजूद रहे.

अम्बेडकरनगर में व्यापारियों ने बांटे राशन.
अम्बेडकरनगर में व्यापारियों ने बांटे राशन.

By

Published : Mar 30, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:लॉकडाउन की मार से परेशान गरीबों को राहत देने के लिए अब प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी हाथ बंटाना शुरू कर दिया है. टाण्डा व्यापार मंडल के सदस्यों ने एसडीएम के साथ मिलकर सैकड़ों गरीब परिवारों को राशन और अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को वितरित किया.

लॉकडाउन का प्रभाव सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ा है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या हो गयी है. ऐसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए टाण्डा व्यापार मंडल के सदस्यों ने टाण्डा नगर पालिका के पांच वार्डों में गरीबों को चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में राशन और अन्य आवश्यक सामानों को वितरित किया. इस दौरान मौजूद रहे टाण्डा एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा पांच वार्डों में राशन वितरित किये गए हैं और आगे भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-KGMU में 129 सैंपल की जांच, दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details