उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: राशन डीलर ने बांटा फंफूदी वाला चना, सांसद ने शिकायत की - रीबों के साथ मजाक

लॉकडाउन की वजह से राशन कार्ड धारकों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है. इस बार राशन के साथ एक किलो चना भी दिया जा रहा है, जिसमें फफूंदी लगी हुई है.

ambedkar nagar news
कोटेदार ने लोगों को बांटा फफूंदी लगा चना.

By

Published : May 18, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:कोरोना की वजह से भुखमरी की कगार पर पहुंचे गरीबों को प्रशासन ने फफूंदी लगा घटिया चना वितरित किया गया. वैसे भी गरीब इस वक्त दाने-दाने को मोहताज हैं और प्रशासन उन्हीं के निवाले पर डाका डाल रहा है. प्रशासन के इस कारनामे की बसपा सांसद ने केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

raw thumbnail

कोटेदार बांट रहे फफूंदी लगा चना

मामला जिले के जलालपुर का है, जहां पर सरकार के निर्देश पर गरीबों को राशन के साथ एक किलो चना भी वितरित किया जा रहा है. लेकिन यह चना देखने में ही इतना खराब है कि लोग इसे खाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे है. विपणन निरीक्षक अयोध्या सिंह का कहना है शिकायत आई है, लेकिन यह चना हमें नैपेड ने उपलब्ध कराया है. जो मानक के अनुरूप है.

इस मामले की शिकायत बसपा सांसद रितेश पांडेय ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की है. पांडेय ने कहा कि यह गरीबों के साथ भद्दा मजाक है. इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details