अंबेडकरनगर:कोरोना की वजह से भुखमरी की कगार पर पहुंचे गरीबों को प्रशासन ने फफूंदी लगा घटिया चना वितरित किया गया. वैसे भी गरीब इस वक्त दाने-दाने को मोहताज हैं और प्रशासन उन्हीं के निवाले पर डाका डाल रहा है. प्रशासन के इस कारनामे की बसपा सांसद ने केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
कोटेदार बांट रहे फफूंदी लगा चना
मामला जिले के जलालपुर का है, जहां पर सरकार के निर्देश पर गरीबों को राशन के साथ एक किलो चना भी वितरित किया जा रहा है. लेकिन यह चना देखने में ही इतना खराब है कि लोग इसे खाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे है. विपणन निरीक्षक अयोध्या सिंह का कहना है शिकायत आई है, लेकिन यह चना हमें नैपेड ने उपलब्ध कराया है. जो मानक के अनुरूप है.
इस मामले की शिकायत बसपा सांसद रितेश पांडेय ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की है. पांडेय ने कहा कि यह गरीबों के साथ भद्दा मजाक है. इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.