अम्बेडकरनगर: पौराणिक ग्रन्थों के मुताबिक त्रेतायुग में जब भगवान श्रीराम ने मिथिला के राजा जनक द्वारा आयोजित सीता स्वयंवर में पहुंचकर शिव धनुष तोड़ा था, तो अयोध्या नरेश महाराज दशरथ राम विवाह के लिए बारात लेकर मिथिला रवाना हुए थे. उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए अयोध्या से कुछ संत राम बारात लेकर नेपाल के जनकपुर रवाना हुए हैं.
अम्बेडकरनगर: दूल्हा बने प्रभु श्रीराम, कुछ इस अंदाज में निकली बारात - सीता स्वयंवर
धार्मिकता और आधुनिकता के समन्वय के साथ श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से निकली राम बारात गुरुवार को अम्बेडकरनगर पहुंची. यहां स्थानीय लोगों ने दूल्हा बने भगवान श्रीराम और उनके चारों भाइयों का जोरदार स्वागत किया और सभी बारातियों को भोजन कराया.
दूल्हा बने प्रभु श्री राम.
यह बारात आजमगढ़, रसड़ा, पटना, सीतामढ़ी मोतिहार होते हुए जनकपुर पहुंचेगी. जिले में बारात पहुंचने पर उसका स्वागत हुआ. इस बारात यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही.
इसे भी पढ़ें:- राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने से साधु समाज में प्रसन्नता: महंत कन्हैया दास
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST