अंबेडकरनगर: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत - तेज हवा के साथ बारिश
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में सुबह तेज हवा चलने के साथ ही बेमौसम बारिश होने लगी. इस बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं, क्योंकि खेतों में केवल मड़ाई के लिए बची फसलों का भारी नुकसान हो सकता है.
अंबेडकरनगर : अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दिन में अंधेरा हो गया और तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश होने लगी. अचानक हुई इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
किसानों को बारिश से भारी नुकसान
जिले में तेज हवाओं और चमक के साथ शुरू हुई बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. सुबह तकरीबन 05:40 से तेज हवाएं चली और अंधेरा छाया रहा. वहीं गरज के साथ बारिश भी हुई है. इस बरसात से किसानों की फसलों जैसे मड़ाई के लिए बची गेहूं, मेंथा और उर्द को भारी नुकसान होगा. किसान महादेव ,संजय ,राम सूरत आदि का कहना है कि इस मौसम में ऐसे बारिश बहुत कम ही दिखाई देती है.