अंबेडकरनगर:जिले में पिछले दो दिनों से मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है. रुक-रुककर हो रही बारिश ने मेंथा किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बारिश होने से अधिकांश किसानों की फसल खेतों में पड़ी है. वहीं कुछ किसान जैसे तैसे उसकी पेराई कर रहे हैं.
अंबेडकरनगर: बरसात ने बढ़ाई मेंथा किसानों की मुश्किलें - बारिश की वजह से मेथा किसानों की मेहनत बर्बाद
यूपी के अंबेडकरनगर में मॉनसून से पहले बारिश ने मेंथा किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अधिकांश किसानों की फसल खेतों में पड़ी है. वहीं कुछ किसान उसकी पेराई कर रहे हैं.
इन दिनों मेंथा की पेराई का काम चल रहा है. मगर मानसून की बारिश कई बार मेंथा किसानों के लिए कई समस्याएं खड़ी कर देती है. बता दें कि मेंथा का तेल कम तापमान और अनियमित बारिश के समय निकलता है. वहीं बारिश का वजह से किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है.
बारिश की वजह से किसानों की मेहनत बर्बाद
किसानों की मेंथा फसल खेतों में पक कर तैयार है. दो दिनों से हो रही बारिश किसानों की मेहनत पर पानी फेर रही है. मेथा की पेराई के लिए कुछ किसान उसकी कटाई करा चुके हैं तो कुछ कटाई कराने की तैयारी में हैं. मगर बरसात ने किसानों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है. तमाम किसानों की फसलें खेतों में कटी हुई पड़ी हैं, बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
बारिश से किसानों को नुकसान
मेंथा किसान राम दयाल, रवि कुमार, जितेंद्र ने कहा कि बरसात होने से फसल चौपट हो रही है. वहीं जो फसल खेत में कट कर पड़ी है वह भी पानी की वजह से सड़ने लगी है. बारिश की मार से अब इसमें तेल भी बहुत कम निकलेगा. इस वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.