उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटाखा कारोबारी के घर छापेमारी, कई लाख का बारूद बरामद - पटाखा कारोबारी के छापा

यूपी के अम्बेडकरनगर में पुलिस ने छापेमारी करते हुए पटाखा कारोबारी के यहां से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी एसडीएम के नेतृत्व में की. बता दें कि दीपावाली को देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरते हुए है.

बारूद बरामद.
बारूद बरामद.

By

Published : Nov 4, 2020, 7:14 PM IST

अम्बेडकरनगरःदीपावली के मद्देनजर पटाखा व्यवसायियों के बढ़ते अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है. एसडीएम सदर के नेतृत्व में छापेमारी कर तकरीबन 6 लाख का बारूद और पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

दिवाली को देखते हुए प्रशासन सतर्क
दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही पटाखा कारोबारियों ने अवैध तरीके से पटाखे बनाना शुरू कर दिया है. घनी आबादी के बीच पटाखा बनाए जाने की खबर बुधवार को जैसे ही प्रशासन को लगी प्रशासन हरकत में आया. सदर एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने शहजादपुर के पंडा टोला में पटाखा कारोबारी के यहां छापा मारा, जहां बड़े पैमाने पर बारूद और पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई है.

6 लाख का बारूद बरामद
एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने बताया कि दीपावली को देखते हुए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. बुधवार की कार्रवाई में लगभग 6 लाख का बारूद और पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई है. इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details