उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: क्वारंटाइन लोगों का आरोप, समय पर नहीं मिल रहा खाना - अम्बेडकरनगर में क्वारेंटाइन सेंटरों की लापरवाही आई सामने

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में क्वारंटाइन केंद्रों की लापरवाही सामने आई है. क्वारंटाइन किए गए लोगों का आरोप है कि उन्हें समय पर नाश्ता और खाना नहीं दिया जाता है.

क्वारेंटाइन सेंटरों की लापरवाही आई सामने
क्वारंटाइन सेंटरों की लापरवाही आई सामने

By

Published : Apr 25, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर: कोरोना वायरस के कहर से देश में कई क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. क्वारंटाइन केंद्रों पर व्यवस्थाओं का कितना भी दावा किया जाए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ईटीवी भारत ने अपनी पड़ताल में पाया कि क्वारंटाइन सेंटर पर मौजूद लोगों को न तो समय से खाना मिल रहा है और न ही उनकी जांच हुई है. यहां उपस्थित लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

लोगों की जिंदगी से खिलवाड़
जनपद के बाई डिग्री कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. सेंटर पर गैर प्रदेशों और जनपदों से आए हुए कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सरकार का निर्देश पर इन केंद्रों पर खाने, रहने और जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं वहां रह रहे लोगों का आरोप है कि समय से नाश्ता और खाना नहीं दिया जाता है.

कुछ लोगों का आरोप है कि अभी तक उनकी जांच भी नहीं की गई है. शौचालय में बहुत गंदगी रहती है. सेंटर पर न तो पीने की पानी की व्यवस्था है और न ही सैनिटाइजर की. वहां उपस्थित लोग जब मांग करते हैं तो, उन्हें धमकी मिलती है.

इस समस्या को लेकर जब क्वारंटाइन के नोडल अधिकारी अकबरपुर एसडीएम मोइनुल इस्लाम से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद उनका फोन नहीं उठाया गया. वहीं सेंटर में मौजूद कर्मचारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details