अम्बेडकर नगर: कोरोना वायरस के कहर से देश में कई क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. क्वारंटाइन केंद्रों पर व्यवस्थाओं का कितना भी दावा किया जाए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ईटीवी भारत ने अपनी पड़ताल में पाया कि क्वारंटाइन सेंटर पर मौजूद लोगों को न तो समय से खाना मिल रहा है और न ही उनकी जांच हुई है. यहां उपस्थित लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है.
लोगों की जिंदगी से खिलवाड़
जनपद के बाई डिग्री कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. सेंटर पर गैर प्रदेशों और जनपदों से आए हुए कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सरकार का निर्देश पर इन केंद्रों पर खाने, रहने और जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं वहां रह रहे लोगों का आरोप है कि समय से नाश्ता और खाना नहीं दिया जाता है.