अंबेडकरनगर:लॉकडाउन से परेशान किसानों के लिए योगी सरकार बड़ी राहत लेकर आई है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पहले ही दिन से गेंहू की खरीदारी शुरू कराकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. जिले में गेंहू की खरीद के लिए 40 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 22 का संचालन शुरू कर दिया गया है. हालांकि क्रय केंद्रों की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से किसानों को फसल बेचने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है.
अंबेडकरनगर: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई गेंहू खरीद, किसानों को मिलेगी राहत - 40 purchasing centers are made
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में किसानों को काफी राहत मिली है. सीएम के आदेश के बाद जिले में 15 अप्रैल से गेहूं के 22 क्रय केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
किसानों को मिली राहत
किसानों का कहना है कि खरीद शुरू कराकर सरकार ने राहत दी है, लेकिन केन्द्रों की संख्या बढ़ानी चाहिए. वहीं एसडीएम अभिषेक पाठक का कहना है कि सरकार के मंशा के अनुरुप खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST