अंबेडकरनगर: जनपद में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस फायर ब्रिगेड विभाग की मदद से सभी सार्वजनिक स्थलों और अस्पतालों को सैनिटाइज करा रही है. प्रशासन उन स्थानों पर विशेष ध्यान दे रहा है, जहां गैर जनपद या प्रदेशों से लोग आ रहे हैं.
अंबेडकरनगर: सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करा रहा है प्रशासन - अंबेडकरनगर में सैनिटाइजिंग
यूपी के अंबेडकरनगर में प्रशासन सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करा रहा है. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोरोना के प्रसार से बचा जा सके. हालांकि अंबेडकरनगर से अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
जिले में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं संक्रमण वाले इलाकों से लगातार भारी संख्या में लोग जिले में आ रहे हैं. प्रशासन इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग करा रहा है. इसके अतिरिक्त किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन फायर ब्रिगेड विभाग की मदद से सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करा रहा है. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लोहिया भवन, तहसील परिसर, कलेक्ट्रेट और क्वारंटाइन सेंटरों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सावधानी और बचाव जरूरी है. इसलिए सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.