अंबेडकरनगर: लॉकडाउन में बढ़ती बेरोजगारी के बीच सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के इस फैसले का असर आम जनता पर क्या हुआ इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने कुछ नागरिकों से बातचीत की. इस बारे में लोगों का कहना है कि अर्थव्यवस्था खराब है तो शराब के दामों में सरकार और बढ़ोतरी कर दे और तेल के दाम घटा दे.
अंबेडकरनगर: शराब के दामों में बढ़ोतरी हो, तेल के दाम घटा दे सरकार
पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दिनों में महंगाई बढ़ने से इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. इसलिए सरकार को तेल के दाम घटा देने चाहिए.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से जनता परेशान
जनता पर महंगाई की मार
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चलते पटरी से उतरी प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का हवाला देकर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है, जो रविवार से लागू भी हो गई है, लेकिन सरकार द्वारा इस बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. सरकार द्वारा तेल के दामों में की गई बढ़ोतरी को लेकर आम लोगों का कहना है कि तेल के दामों में इजाफा होने से किसानों को ज्यादा मुश्किल होगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST