अंबेडकरनगर:सीएम योगी के निर्देश पर जिले में एक बार फिर माफियाओं और उनके गुर्गों पर पुलिस का हंटर चला है. इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने टॉप टेन माफिया खान मुबारक के सहयोगी पप्पू यादव की 55 लाख रुपये की सम्पत्ति पर ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई की.
माफिया खान मुबारक के करीबी की सम्पत्ति पर चला बुलडोजर - माफिया खान मुबारक के सहयोगी पप्पू यादव पर कार्रवाई
अंबेडकरनगर जिले में टॉप टेन माफिया खान मुबारक के सहयोगी पप्पू यादव और उसके दो साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद आज संपत्ति ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़े:अंबेडकरनगर पुलिस के फर्जी एनकाउंटर का सच आया सामने !
अलीगंज थाना क्षेत्र में माफिया खान मुबारक के सहयोगी माफिया पप्पू यादव की अवैध कमाई से उसके पैतृक गांव में बने मकान को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया. इसकी कीमत 29 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा बसखारी थाना क्षेत्र में उसकी 25 लाख रुपये की भूमि जब्त की गई. पप्पू यादव प्रदेश के टॉप टेन माफिया की सूची में शामिल खान मुबारक का करीबी बताया जाता है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पप्पू यादव और उसके दो साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद ध्वस्तीकरण और जब्त करने की कार्रवाई की गई.