उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट - firing on teacher

अंबेडकर नगर (ambedkar nagar) में एक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (primary school teacher) पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे शिक्षक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

शिक्षक को उतारा मौत के घाट.
शिक्षक को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Aug 1, 2021, 1:41 AM IST

अंबेडकर नगर:विद्यालय से लौट रहे प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (primary school teacher) पर बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे शिक्षक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. शिक्षक के परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई.

भीटी थाना क्षेत्र के पहली मिस्र का पूरा समरसिंहपुर निवासी राम शंकर मिश्र प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे. इस समय सुलतानपुर जनपद में उनकी तैनाती थी. आज दोपहर में विद्यालय से लौट रहे थे. घर से कुछ दूर पहले इटवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास वह रुके थे. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि उनके कई गोलियां लगीं हैं. घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते एसपी.

पढ़ें:गैंगस्टर आरोपी की 67 लाख की संपत्ति कुर्क, 18 मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक राम शंकर मिश्र की तीन शादियां हुईं थीं. पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने सुनीता पांडे नाम की दूसरी महिला से शादी की थी. उससे विवाह करने के बाद उन्होंने तीसरी शादी भी अभी हाल ही में कर ली था. दूसरी पत्नी सुनीता पांडेय ने भरण-पोषण के लिए मुकदमा किया था, जो वह हार गई थी. परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि दूसरी पत्नी सुनीता पांडे के साथ रह रहे युवक द्वारा राम शंकर मिश्र की हत्या की गई है. पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details