अंबेडकर नगर:पुलवामा आतंकी हमले को लेकर अब सियासत तेज हो गयी है. राष्ट्रीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने आतंकी हमले पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुये सरकार पर पाकिस्तान के आगे घुटने टेकने का आरोप लगाया है. तोगड़िया ने कहा कि आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर करना चाहिए था लेकिन सरकार ने खुद ही घुटने टेक दिए हैं.
प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार सेधारा 370 को हटाने की मांग की है. उन्होंने आगेकहा कि सरकार को पाकिस्तानजाने वाली नदियों के पानी को रोक देना चाहिए. तोगड़िया ने यह भी कहा कि जब तक राम मंदिर नहीं बनता तब तक वह कुम्भ स्न्नान नहीं करेंगे.