अम्बेडकर नगर: किसानों को वृद्धावस्था अपनी जीविका चलाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 60 साल तक एक निश्चित प्रीमियम जमा करने के बाद उन्हें 3 हजार रुपये प्रतिमाह सरकार पेंशन देगी. इस योजना का लाभ ज्यादा किसानों को मिले इसलिए सरकार ने किसानों की संख्या बढ़ाकर 85 हजार किसानों की संख्या निर्धारित कर दी है. इस योजना अभी तक 14 हजार किसानों ने ही पंजीकरण कराया है.
सरकार ने किसानों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष तक के किसानों का पंजीकरण होता है, जिसमें किसान 55 रुपये से प्रीमियम जमा करते हैं. समय और उम्र के साथ साथ यह प्रीमियम राशि 200 रुपये हो जाती है.