अंबेडकरनगर: नगरपालिका कार्यालय में पार्षदों और नगरपालिका ईओ के बीच जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों का आरोप है कि नगरपालिका की ओर से गरीबों को भर पेट खाना नहीं दिया जा रहा है.
अंबेडकरनगर: नगरपालिका गरीबों के पेट पर डाल रही डाका, सभासदों ने किया हंगमा - ambedkaranagar today news
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में नगरपालिका कार्यालय में पार्षदों और नगरपालिका ईओ के बीच जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों का आरोप है कि नगरपालिका की ओर से संचालित कम्युनिटी किचन में लोगों को भर पेट खाना नहीं दिया जा रहा है.
दरअसल लाॅकडाउन में जरूरतमंदों और गरीबों को भूख की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए प्रशासन की ओर से नगरपालिका कार्यालय में कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है.
पार्षदों का आरोप है कि वार्डो में न तो राशन वितरण किया जा रहा है और न ही खाने का और जो लोग नगरपालिका कार्यालय में खाने के लिए आते हैं, उन्हें भर पेट खाना नहीं दिया जा रहा है. वहीं नगरपालिका ईओ मनोज कुमार का कहना है कि पूरे क्षेत्र में राशन और भोजन का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा पालिका कार्यालय में कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है. जहां आने वाले सभी लोगों को भर पेट खाना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्षदों का आरोप बिल्कुल गलत है.