उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अम्बेडकर नगर: साथी की रिहाई की मांग कर रहे एंबुलेंस कर्मी को पुलिस ने पीटा

By

Published : Apr 2, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे एम्बुलेंस कर्मी की पिटाई कर दी. एंबुलेंस कर्मी दो दिन पहले गिरफ्तार हुए अपने साथी की रिहाई की मांग कर रहे थे.

etv bharat
एम्बुलेंस कर्मी से बदसलूकी करते पुलिसकर्मी.

अम्बेडकर नगर:सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस की छवि सुधारने का कितना भी प्रयास करें, लेकिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो खाकी को कठघरे में खड़ा कर देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर अम्बेडकर नगर जिले से सामने आई है, जहां गिरफ्तार साथी की रिहाई की मांग कर रहे एम्बुलेंस कर्मी को पुलिस ने पीट दिया.

एसपी से माफी मांगता एंबुलेंस कर्मी.

दरअसल, यहां 102 और 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने दो दिन पहले कोरोना संक्रमण से खुद की सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ बकाया वेतन की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था, जिसके बाद अधिकारियों के अश्वासन पर एम्बुलेंस कर्मियों ने कुछ घण्टे बाद सेवा बहाल कर दी, लेकिन पुलिस ने एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके विरोध में एम्बुलेंस कर्मी अपने साथी की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी और प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के बीच बात हो ही रही थी कि इसी दौरान किसी बात को लेकर वहां मौजूद पुलसिकर्मियों ने एक एंबुलेंस कर्मी की पिटाई कर दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details