उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर में दारोगा की दबंगई, वृद्ध महिला को पीटने का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में दारोगा द्वारा वृद्ध महिला को गाली देने और पीटने का वीडियो प्रकाश में आया है. इस वीडियो में अकबरपुर कोतवाल एक वृद्ध महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देकर थप्पड़ मार रहे हैं.

अम्बेडकरनगर में दारोगा की दबंगई.

By

Published : Oct 29, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर:बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम हो रही खाकी अब असहाय लोगों पर अपना दमखम दिखा रही है. योगी सरकार की ये मित्र पुलिस अपने कारनामों से लोगों में दहशत पैदा कर रही है. पुलिस के ऐसे ही एक कारनामे का वीडियो सामने आया है, जिसमें अकबरपुर कोतवाल एक वृद्ध महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देकर थप्पड़ मार रहे हैं.

देखें वीडियो.

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरानपुर मोहल्ला में बीती देर रात्रि लक्ष्मी प्रतिमा के विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ना शुरू किया और कुछ युवकों को गाड़ी में बैठाना शुरू किया तो एक महिला ने इसका विरोध किया.

तभी अकबरपुर कोतवाली प्रभारी नारद मुनि ने वृद्ध महिला पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया और महिला को गांलियां देकर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. कोतवाल का वीडियो सामने आया तो शीर्ष अधिकारी बात करने से कतरा रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details