उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: पुलिसकर्मी और निजी नर्सिंग होम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - कोविड 19 खबर

अम्बेडकर नगर जिले में बुधवार को दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें एक नर्सिंग होम का एक कर्मचारी व दूसरा पुलिसकर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है.

पुलिसकर्मी और निजी नर्सिंग होम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पुलिसकर्मी और निजी नर्सिंग होम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर: जिले में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में एक पुलिसकर्मी और एक निजी नर्सिंग होम के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 107 हो गई है.

पुलिसकर्मी और निजी नर्सिंग होम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दो नए कोरोना के मरीज मिले
अम्बेडकर नगर जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. अब स्वास्थकर्मी व पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बुधवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक अकबरपुर के शहजादपुर मोहल्ला स्थित एक निजी नर्सिंग होम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं इसके पहले भी जिला अस्पताल के लगभग 6 से अधिक कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details