अम्बेडकर नगर: जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. सड़क पर भारी फोर्स के साथ उतरी पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि लॉकडाउन का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अम्बेडकर नगर: भारी फोर्स के साथ निकली पुलिस, कहा- नियमों के उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - लॉकडाउन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस और आलाधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने सभी से अपील किया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
भारी फोर्स के साथ निकली पुलिस
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान सरकार, प्रसाशन व पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें, बावजूद इसके निर्देशों की अनदेखी कर कुछ शरारती तत्व बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं. लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन कराने के लिए पुलिस की भारी फोर्स और आलाधिकारयों ने जिले भर की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. साथ ही लोगों को आगाह किया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST