उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस में की छापेमारी, 10 कुंतल मास बरामद - छापेमारी में अवैध मास बरामद

अंबेडकरनगर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रहे स्लाटर हाउस में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान 10 कुंतल मांस बरामद हुआ है.

पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस में की छापेमारी
पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस में की छापेमारी

By

Published : May 27, 2022, 7:30 PM IST

अंबेडकरनगर :जिले में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस से 10 कुंतल मांस बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर बरामद किए गए मांस को जांच के लिए भेज दिया. मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मोहल्ला शहजादपुर इमामबाग में काफी समय से अवैध तरीके से स्लाटर हाउस का संचालन हो रहा था.

अवैध रूप से चल रहे इस स्लाटर हाउस में प्रतिदिन बड़े स्तर पर मांस का कारोबार होता था. स्थानीय लोगों ने कई बार इस स्लाटर हाउस का विरोध भी किया. लेकिन स्लाटर हाउस संचालक पर कोई फर्क नहीं पड़ा. पुलिस को इस अवैध स्लाटर हाउस की जानकारी मुखबिर की सूचना से मिली थी.

सूचना के आधार पर गरुवार को सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को लगभग 10 10 कुंतल मांस बरामद हुआ है. इस संबंध में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बरामद मांस को जांच के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने 'चाचा' पर ली चुटकी तो भतीजे ने क्या दिया जवाब?,विधानसभा में खूब चले व्यंग्य बाण

ABOUT THE AUTHOR

...view details