अलीगढ़ : जिले के थाना हरदुआगंज में सपा नेता राकेश यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी रवि प्रताप उर्फ विंका ठाकुर फरार है. पुलिस के अनुसार इस्कॉन मंदिर के पीछे की जमीन का विवाद सामने आया है. इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है.
क्या है मामला
- जिले के थाना हरदुआगंज के कस्बे में 30 अप्रैल को सपा नेता व ठेकेदार राकेश यादव की हत्या की गई थी.
- इसमें स्थानीय थाने के साथ में एसओजी टीम भी विवेचना में लगी हुई थी.
- इस हत्या के पीछे जमीनी रंजिश सामने आई है.
- पुलिस के अनुसार इस्कॉन टेंपल के पीछे की जमीन का विवाद रवि प्रताप और राकेश यादव के बीच में था.
- इस्कॉन मंदिर के पीछे की जमीन का बैनामा पहले रवि प्रताप ने अपने नाम कराया था. राकेश यादव ने भी इसी जमीन का बैनामा करवा लिया था.
- दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और इसी जमीन को लेकर के रवि प्रताप ने डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर सपा नेता राकेश यादव की हत्या शूटरों से करवाई थी.
- पुलिस ने मुखबिर की मदद से विवेक और मनीष नाम के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है.
- इन शूटरों को असलहा व मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई गई थी और राकेश यादव को मारने के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.
- हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे. मनीष मध्य प्रदेश भाग गया था. वहीं विवेक भी अपने घर छुप गया था.