अम्बेडकरनगरः जिले में नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लाख 61 हजार रुपये बरामद हुए है. आरोपियों के पकड़े जाने की घटना भी दिलचस्प तरीके से सामने आई है.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि सम्म्मनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि हजपुरा बाजार के पास एक व्यक्ति से 50 हजार की लूट की घटना हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सूचना देने वाला व्यक्ति, एक बाइक और कार खड़ी थी. लूट की सूचना देने वाले से जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद कार की तलाशी ली गई तो उसमें से नकली नोट बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले मुन्ना राजभर से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद मामला नकली नोटो के लेनदेन का सामने आया.
ये भी पढ़ेंःदो लाख 97 हजार के नकली नोटों के साथ पांच गिरफ्तार, नेता के फार्म हाउस पर छापते थे नकली नोट
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुन्ना राजभर ने कुछ लोगों को 50 हजार के बदले 2 लाख के नकली नोट देने की डील की थी. दूसरे पक्ष को 50 हजार के बदले 2 लाख का नकली नोट भी दिए थे, लेकिन वो नोट बच्चों के चूरन के पैकेट से निकलने वाले थे. जिसको लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने मुन्ना को दिए अपने 50 हजार रुपये लेकर वापस चले गए. इसके बाद मुन्ना राजभर ने अपने साथ लूट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुन्ना राजभर के साथ दूसरे पक्ष के 4 अन्य लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 3,61,400 नकली नोट, 6 मोबाइल, 1 कार, 2 बाइक, और करीब 15000 हजार नगर बरामद किए गए.
ये भी पढ़ेंःकोविड के खतरे को लेकर अस्पतालों में कोई अलर्ट नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में हो रही कोताही