अम्बेडकरनगरःजिले के धार्मिक स्थल किछौछा में चेन स्नैचिंग करने वाली तीन महिला स्नैचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों स्नैचर्स अलग-अलग जनपदों की रहने वाली हैं, जिनके ऊपर गैर जनपदों में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया.
दरगाह शरीफ में चेन स्नैचिंग का कारोबार
जिले के दरगाह शरीफ किछौछा में प्रतिदिन हजारों जायरीन जियारत करने आते हैं, जिसकी वजह से यहां काफी भीड़ रहती है. इसी का फायदा उठाकर यहां चोरी करने वाले महिलाओं का गिरोह भी सक्रिय है, जो पर्स और बटुए की चोरी के साथ चेन स्नैचिंग को धंधा बना लिया है.
तीन अंतर्जनपदीय महिला स्नैचर गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें-उन्नाव: बुजुर्ग से चेन छीनकर भाग रहे स्नैचर को लोगों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल
रंगे हाथ पकड़ी गई महिला
स्नैचरों ने एक महिला के गले से चेन चोरी कर ली, तो उसने बसखारी थाना पुलिस से शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने योजना बनाकर तीन महिला स्नैचरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्नैचरों के पास से चोरी की चेन भी बरामद की, जिसकी कीमत तकरीबन 45 हजार बताई जा रही है.
अलग-अलग जनपदों की रहने वाली है स्नैचर्स
महिलाओं की पहचान सुनीता निवासी आजमगढ़, रिंकू निवासी देवरिया और रूबी निवासी संतकबीर नगर के रूप में हुई है. इनमें से टीम की सरगना सुनीता के खिलाफ अम्बेडकरनगर के साथ आजमगढ़ जिले में भी मुकदमें दर्ज हैं.
किछौछा में स्नैचिंग करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. जो अलग अलग जिलों की रहने वाली हैं. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी