अंबेडकरनगरः जिले में पुलिस ने बिहार में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने की सफलता हासिल की है. पकड़ी गई शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर शराब को पेट्रोल के टैंकर में रखकर ले जा रहे थे. पुलिस ने 22 लाख कीमत की 308 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर जिस भी प्रदेश में जाते थे, उस प्रदेश का नंबर प्लेट टैंकर में लगा लेते थे.
एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शराबबंदी के कारण शराब तस्करों के निशाने पर बिहार प्रांत है. बिहार में शराब ले जाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल के बड़े टैंकर में रखकर तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात हरियाणा चंडीगढ़ से बिहार के छपरा जिले ले जाई जा रही थी. अंग्रेजी शराब की 308 पेटी, जिसमें 12,624 शीशी थी.