उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, खूनी संघर्ष में 2 बदमाश समेत पति-पत्नी घायल - अंबेडकर नगर में दो बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में दो हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर लूट की कोशिश की. इस पूरे वारदात में दो बदमाश समेत व्यवसायी व उसकी पत्नी भी घायल हो गए.

ambedkar nagar crime news
दो बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Mar 15, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर:जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो बदमाश लूट की फिराक में एक व्यवसायी के घर में घुस गए. हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी के घर में जमकर तांडव मचाया. हालांकि परिवार वालों के साहस के आगे लूट को अंजाम नहीं दे सके. इस दौरान बदमाशों से संघर्ष में व्यवसायी व उसकी पत्नी घायल हो गए. वहीं इस वारदात में दोनों बदमाश भी घायल हो गए.

खूनी संघर्ष में 2 बदमाश समेत पति-पत्नी घायल.

दरअसल, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर मोहल्ला निवासी व्यवसायी वैभव के घर में बीती रात कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए. बदमाश अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते, इससे पहले घर वाले जाग गए, जिससे बदमाशों और घर वालों में भिड़ंत हो गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी सपा, जो भाजपा को हराएगा उसको समर्थन: अखिलेश यादव

इस दौरान बदमाशों ने वैभव पर रॉड से हमला किया. घायल वैभव ने भी रिवॉल्वर से फायरिंग की, जो एक बदमाश को लग गई, जबकि दूसरा बदमाश लोहे की रॉड से घायल हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details