अंबेडकर नगर:जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो बदमाश लूट की फिराक में एक व्यवसायी के घर में घुस गए. हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी के घर में जमकर तांडव मचाया. हालांकि परिवार वालों के साहस के आगे लूट को अंजाम नहीं दे सके. इस दौरान बदमाशों से संघर्ष में व्यवसायी व उसकी पत्नी घायल हो गए. वहीं इस वारदात में दोनों बदमाश भी घायल हो गए.
दरअसल, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर मोहल्ला निवासी व्यवसायी वैभव के घर में बीती रात कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए. बदमाश अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते, इससे पहले घर वाले जाग गए, जिससे बदमाशों और घर वालों में भिड़ंत हो गया.