अम्बेडकरनगर: जिले में गाड़ियों और बाइकों की ताबड़तोड़ चोरी हो रही है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान हो चुकी है. जिले में पुलिस ने शातिर चोर के गैंग को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है और उनके पास से कार और बाइक बरामद की है.
अंबेडकरनगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गैंग, 4 गिरफ्तार - पुलिस ने चोर के गैंग को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शातिर चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के गिरफ्त में आए चोर के गैंग
शातिर चोर गैंग हुआ गिरफ्तार
- जिले के जलालपुर पुलिस ने शातिर चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
- इन चोरों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई थी.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार शातिर चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:- अम्बेडकरनगरः बेखौफ लुटेरों ने युवक को मारी गोली, 1.17 लाख रुपये लेकर फरार
- पुलिस ने इन शातिर चोरों के पास से एक कार और छह बाइक बरामद की है.
- सीओ ने बताया कि इस चोर गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST