अम्बेडकरनगर: शासन की निगाहों में वाहवाही लेने के लिए जिले की पुलिस फर्जी गुडवर्क का सहारा ले रही है. जिम्मेदार अधिकारी न सिर्फ कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अपितु अपने कारनामें से शासन और प्रशासन की किरकिरी भी करा रहे हैं. फर्जी गुडवर्क का पुलिस को ऐसा चस्का लगा कि एक ही अभियुक्त को दो-दो थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी दिखा कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा ली, मामला उजागर होने के बाद पुलिस मुंह छुपाती फिर रही है.
दरअसल, अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने गत नौ अक्टूबर को एक प्रेस नोट जारी कर मीडिया को जानकारी दी थी कि अकबरपुर रोडवेज से एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है, जिसने पूछने पर अपना नाम राहुल वर्मा बताया था, इसके खिलाफ अलीगंज थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज है. इसके दो दिन बाद अलीगंज थाना पुलिस ने 12 अक्टूबर को राहुल वर्मा की गिरफ्तारी सरयू नदी पर बने कलवारी पुल पर दिखा कर खूब वाह वाही ली थी और बाकायदा अभियुक्त का फोटो और प्रेस नोट जारी किया था.