अंबेडकरनगर:बीते 31 अगस्त की रात अकबरपुर कोतवाली के पटेल नगर तिराहे पर लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए. लुटेरे एक स्कार्पियो गाड़ी से एटीएम लेकर भाग रहे थे कि तभी एसपी आवास के पीछे इंजीनियरिंग कालेज के गेट के सामने बने ब्रेकर के पास एटीएम मशीन गाड़ी से नीचे गिर गई, अधिक वजन होने के कारण जब लुटेरे उसे दोबारा गाड़ी में नही रख सके तो वहीं छोड़ भाग गए.
- एसपी ने सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की टीमें गठित कर अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया था.
- बीती रात्रि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
- लूट में प्रयोग स्कार्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.
- गाड़ी पर महाराष्ट्र का नम्बर है और भाजपा का निशान कमल का फूल बना है.
- बताया जा रहा है कि ये गाड़ी जिले के एक बड़े भाजपा नेता की है.
- ये गाड़ी जिसने खरीदी है, उसने अभी तक नम्बर का ट्रांसफर नहीं कराया है.
- मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस अभी इसे जांच का विषय बता रही है.
- पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक गाड़ी को वारदात से बाहर करने के लिए हाईलेवल से भी दबाव आया था.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: गन्ने के बकाया भुगतान की मांग पर 16 दिन से धरने पर बैठे किसान