उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगरः फिरौती के लिए छात्र का किया अपहरण, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - पुलिस ने एक अपहरणकार्ता को गिरफ्तार किया

यूपी के अंबेडकरनगर में स्कूल से लौट रहे छात्र का सरे राह अपहरण कर पुलिस के लिए चुनौती बने तीन अपहरणकर्ताओं में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अब भी फरार हैं. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.

etv bharat
अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.

By

Published : Jan 18, 2020, 1:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगरः बसखारी थाना अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर बेलवरिया नई में 5 वर्षीय बच्चे का 18 दिसंबर की दोपहर को तीन लोगों ने अपहरण कर लिया. बदमाशों ने बच्चे को स्कूल से लौटते समय अपहरण कर परिजनों से फिरौती की मांग. वहीं परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

जानकारी देते एसपी.

मामले पर पुलिस ने शिकंजा कसा तो दूसरे दिन बच्चे को नजदीक के बाजार में छोड़ अपहरणकर्ता फरार हो गए. दिन दहाड़े घटी इस वारदात से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. एसपी के निर्देश पर इन अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा था. आखिर में पुलिस ने अपहरणकर्ता ऋषभ यादव निवासी थाना आलापुर को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर: ठंड की वजह से कई ट्रेन हुई निरस्त, यात्री परेशान

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details