अम्बेडकरनगर: जिले में अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया है. अम्बेडकरनगर जिला ग्रीन जोन में शामिल होने के चलते प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में राहत दी है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सबसे अहम हिस्सा है.
अम्बेडकरनगर: बैंकों में टूट रहा सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क लगाए पहुंच रहे ग्रामीण - lockdown 3.0
जनपद अम्बेडकरनगर में लॉकडाउन के दौरान बैंकों से पैसा निकालने के लिए सबसे अधिक ग्रामीण जुट रहें हैं. लोग बैंक में बिना मास्क लगाए और एक-दूसरे से बगैर उचित दूरी बनाए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बैंक प्रशासन भी इसे नजरअंदाज कर रहा है.
वहीं जिले के विभिन्न बैंकों में पैसे का लेनदेन करने आ रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. लोग बैंक में बिना मास्क लगाए और एक-दूसरे से बगैर उचित दूरी बनाए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात है कि बैंक प्रशासन भी इसे नजरअंदाज कर रहा है.
अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बैंकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. जिले के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, कहीं कोई कमी मिलती है तो उसे ठीक कराया जाएगा.