अंबेडकरनगर: कोरोना से जंग लड़ने रहे कोरोना वॉरियर्स का लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. जिले के बुनकर नगरी टाण्डा में कोरोना के योद्धाओं को नगरवासियों ने फूल माला से सम्मानित किया. जनपद में सफाई कर्मियों को माला पहना कर उन पर पुष्प वर्षा की गई.
अंबेडकरनगर: फूल-मालाओं से कोरोना वॉरियर्स का किया गया स्वागत
यूपी के अंबेडकरनगर में लोगों ने सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कोरोना से लड़ने के लिए ड्यूटी में दिन-रात लगे डॉक्टर्स, नर्सों व पुलिसकर्मियों का जगह-जगह स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है.
कोरोना वॉरियर्स का किया गया स्वागत
लोगों का कहना है कि यह लोग अपनी जान को खतरे में डालकर पूरे देश के लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना वायरस को भारत में रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस वायरस के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पत्रकार, विद्युतकर्मी, पुलिसकर्मी आदि कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST