अम्बेडकरनगर में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव
यूपी के अम्बेडकरनगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका टाण्डा के कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया. बढ़ते विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस टीम को बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.
अम्बेडकरनगर: जिले के बुनकर नगरी टाण्डा में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम को मोहल्ले के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों का मोहल्ला वासियों से जमकर विवाद हुआ. इस पर नगर पालिका प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया.
टाण्डा में सड़कों के किनारे अतिक्रमण की शिकायतें काफी दिनों से आ रही थी. इसी को लेकर गुरुवार को टाण्डा नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम जेसीबी लेकर अलीगंज मुहल्ले में पहुंची. अतिक्रमण हटाने गई टीम को देख कर मुहल्ले के कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि मार्ग के किनारे लगे एक हैंडपंप को उखाड़ने के विरोध में कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया. मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी, जिसके बाद भारी पुलिसबल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.
इस बारे में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि सड़क के दोनों किनारे पर नालियां बननी हैं, लेकिन अतिक्रमण अवरोध उत्पन्न कर रहा था. उसी को हटाने टीम गई थी. जहां एक नल को उखाड़ने को लेकर विरोध हुआ था, लेकिन अब अतिक्रमण हटा दिया गया है.