अंबेडकरनगर: मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही जिले में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. पछुआ हवाओं के थपेडों ने गलन और ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं कोहरे के चलते सूरज भी आंख मिचौली खेल रहा है. जिसकी वजह से पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है.
ETV भारत ने स्टेशन का लिया जायजा
गलन भरी ठंड में यात्रियों का हाल जानने के लिए ETV भारत ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. यहां पर यात्री ठंड के सितम से ठिठुर रहे हैं. दिनभर स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ रहती है, लेकिन उनके ठंड से बचाव का कोई उपाय नहीं है. वहीं स्टेशन के प्लेटफार्म पर लोग खुले आसमान के नीचे और सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, पर पूरे स्टेशन के अंदर या बाहर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.