उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रियल्टी चेक: सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच ट्रेनों का इंतजार करते यात्री, अलाव तक का नहीं है इंतजाम

उत्तर भारत में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है. वहीं कोहरे के चलते विजबिलिटी कम हो गई है, जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. इसकी वजह से यात्रियों को इस भीषण सर्दी में प्लेटफार्म पर ही समय बिताना पड़ रहा है, लेकिन इन यात्रियों के लिए अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर न तो प्रतिक्षालय है न ही ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था.

etv bharat
यात्रियों के लिए स्टेशन पर नहीं है अलाव का इंतजाम.

By

Published : Dec 28, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही जिले में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. पछुआ हवाओं के थपेडों ने गलन और ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं कोहरे के चलते सूरज भी आंख मिचौली खेल रहा है. जिसकी वजह से पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है.

यात्रियों के लिए स्टेशन पर नहीं है अलाव का इंतजाम.

ETV भारत ने स्टेशन का लिया जायजा
गलन भरी ठंड में यात्रियों का हाल जानने के लिए ETV भारत ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. यहां पर यात्री ठंड के सितम से ठिठुर रहे हैं. दिनभर स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ रहती है, लेकिन उनके ठंड से बचाव का कोई उपाय नहीं है. वहीं स्टेशन के प्लेटफार्म पर लोग खुले आसमान के नीचे और सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, पर पूरे स्टेशन के अंदर या बाहर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

यात्री प्रतीक्षालय पर जड़ा ताला

स्टेशन पर महिला यात्रियों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय बना है, लेकिन उसमें ताला जड़ा है. वहीं स्टेशन मास्टर भी अपने कार्यालय से नदारद दिखे. इस स्टेशन पर आने वाले यात्री राम भरोसे अपनी यात्रा कर रहे हैं. वहीं स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की उदासीनता का खुलकर जिक्र किया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details