अम्बेडकरनगर: धान क्रय केंद्र प्रभारियों और बिचौलियों के साठ-गांठ से शासन और प्रशासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है. किसानों के धान बेचने में असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. कुछ केंद्र प्रभारी अधिकारियों की कार्रवाई पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं.
अंबेडकरनगर में बिचौलिए और केंद्र प्रभारी के बीच में पिस रहा किसान
यूपी के अम्बेडकरनगर में किसानों को धान बेचने में असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन लगातार क्रय केंद्रों पर छापेमारी कर रहा है, लेकिन फिर भी कुछ केंद्र प्रभारी आढतियों से मिलकर किसानों के नाम पर धान की तौल कर रहे हैं.
किसानों को धान बेचने में असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन लगातार क्रय केंद्रों पर छापेमारी कर रहा है. डीएम से लेकर तहसील स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं, लेकिन कुछ क्रय केंद्र प्रभारी इनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ केंद्र प्रभारी आढतियों से मिलकर किसानों के नाम पर धान की तौल कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि मार्केटिंग विभाग के क्रय केंद्र टाण्डा और मंडी अकबरपुर में आढतियों का जमावड़ा रहता है. यहां अक्सर बड़ी-बड़ी ट्रालियां लगी रहती हैं. प्रशासन यदि सख्ती करे और ट्राली पर लदी बोरी का वजन कराए तो सभी बोरियां लगभग एक ही वजन पर निकलेंगी, जबकि किसानों की बोरियों के वजन में काफी अंतर रहता है.
इस बारे में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार का कहना कि केंद्रों पर लगातार निगरानी की जा रही है. कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई है. क्रय केंद्रों पर और सख्ती बरती जाएगी.