अम्बेडकरनगर: शिक्षा विभाग में हुए फर्जीवाड़े के खुलासों की फेहरिस्त में एक अब एक कड़ी और जुड़ गई है. फर्जी दस्तावेज के सहारे श्रावस्ती जिले में नौकरी कर रही अम्बेडकरनगर की रहने वाली महिला शिक्षिका को बर्खास्त करके वसूली का आदेश जारी किया गया है. बर्खास्त शिक्षिका अम्बेडकरनगर के सपा नेता रघुनाथ यादव की पत्नी है.
फर्जी कागजातों के सहारे श्रावस्ती में नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त पढ़ें पूरा मामला
अनामिका शुक्ला मामले की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया. अम्बेडकरनगर के जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी हीरा लाल की पुत्री रीता यादव का वर्ष 2014 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षित स्नातक भर्ती प्रक्रिया में संस्कृत विषय के अध्यापक के रूप में चयन हुआ था. अभिलेखों का सत्यापन न होने से नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं हुआ. वर्ष 2016 में अभिलेखों का सत्यापन हुआ, लेकिन नियुक्त पत्र में हो रही देरी से रीता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अवमानना याचिका दाखिल होने पर उसे राजकीय हाईस्कूल भचकही श्रावस्ती में नियुक्ति दे दी गयी. कुछ ही दिनों बाद धर्मेंद्र कुमार यादव निवासी मंगुरा ढिला अम्बेडकरनगर ने रीता की डिग्रियां फर्जी होने की शिकायत की. जिसके बाद जब विभाग ने इसकी जांच कराई तो रीता की डिग्री फर्जी निकली.
फर्जी कागजातों के सहारे श्रावस्ती में नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने आरोपी शिक्षिका को बर्खास्त करते हुए वेतन वसूली का आदेश दिया है.